भारत मैं खुला टेस्ला का पहला कार शो रूम
टेस्ला, इंकॉर्पोरेटेड एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी है । इसका मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सॉस मैं है । यह बैटरी से चलनेवाली इलेक्ट्रिक गाड़िया , घरों में काम आने वाली स्थिर बैटरी ऊर्जा भण्डारण उपकरण से लेकर ग्रिड के बैटरियां, और सौर पैनल और सौर सिंगल , और संभंदित उत्पादों और सेवाओं का डिज़ाइन , निर्माण और बिक्री कराती है ।
टेस्ला का निर्माण जुलाई 2003 मैं मार्टिन एबरहार्ड और टारपेनिंग ने टेस्ला मोटर्स के रूप मैं स्थापित किया था । इसका नाम आविष्कारक और इंजीनियर निकोला टेस्ला के सन्मान मैं रखा गया था ।
आज 15 जुलाई 2025 को भारत मैं खुला टेस्ला का पहला कार शो रूम , मुंबई के वांद्रे कुर्ला काम्प्लेक्स मैं महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस साहब के हाथो टेस्ला कार शो रूम का ओपनिंग हुआ है ।
एलन मस्क की टेस्ला ने भारत मैं अपना पहला मॉडल Y लॉन्च किया है । जिसकी शुरुवाती कीमत 69770 डॉलर है (भारतीय मूल्य लगभग 59.87 लाख से अधिक है । ) । कंपनी का लक्ष्य देश मैं इलेक्ट्रिक वाहनोकी बढ़ती मांग के बीच इलेक्ट्रिक वाहन बाजार मैं बीयमडब्ल्यू और मर्सडीज – बैंज जैसे लग्सरी ब्रांड को टक्कर देना है ।
Tesla In India :-
फ़िलहाल भारत देश मैं एक मात्र Y मॉडल ही उपलब्ध है । यह दो वेरिएंट मैं उपलब्ध होगा , रियल- व्हील ड्राइव , जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है , और लॉन्ग रेंज रियर – व्हील ड्राइव जिसकी कीमत 68 लाख रुपये है ।
भारत की तुलना मैं अन्य देशो मैं कीमत :-
भारत मैं लॉन्च हुई Y मॉडल की कीमत अन्य देशो की तुलना की जाये तो , भारत मैं शुरुआती कीमत लगभग 69,700 डॉलर है , वही अमेरिका की कीमत 44,990 डॉलर है , और चीन मैं यह 263,500 युआन (36700 डॉलर ) और जर्मनी मैं यह 45,970 यूरो (53,700 डॉलर ) है ।