टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स यह भारत की एक जानीमानी व्यावसाइक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंम्पनी है । इसका पुराना नाम टेल्को ( टाटा इंजीनियरिग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड ) था । यह टाटा समूह की प्रमुख कम्पनियो मैं से एक है । उसका उत्पादन भारत मैं जमशेदपुर ( झारखंड ) , पुणे ( महाराष्ट्र ) और लखनऊ ( उतर प्रदेश ) सहित अन्य कई देशो मैं हैं । इसने ब्रिटेन के प्रसिद्ध ब्रांडो को जगुआर और लैंड रोवर को खरीद लिया है ।

                                                                                        टाटा समूह 

इवेको

इवेको एसपिए, जो इंडस्ट्रियल व्हीकल्स कार्पोरेशन का संक्षिप्त रूप है । इटालियन बहुराष्ट्रीय परिवहन वाहन निर्माण कंम्पनी है , जिसका मुख्यालय टूरिन इटली मैं हैं । यह हलके मधेम और भारी वाणिज्यिक वाहनो का डिज़ाइन और निर्माण करती है । इवेको नाम पहली बार 1975 मैं इटालियन , फ्रेंच , जर्मन , ब्रांडो के विलय के बाद सामने आया . यह यूरोप , चीन , अमेरिका , रशिया और लेटिन अमेरिका मैं स्थित है । और 160 से ज्यादा देशो मैं इनके लगभग 5000 बिक्री और सेवा केंद्र हैं . इनका कुल कारोबार लगभग €10 बिलियन है ।

                                                                                                   इवेको 

इवेको पर करेगा राज 

इवेको पर करेगा राज । प्रस्तावित विलय और अधिग्रहण संरचना से परिचित सूत्रों ने ई टी से बात करते हुए बताया की टाटा मोटर्स एग्रेलि परिवार की निवेश कंपनी एक्सोर से 27.1 % हिसेदारी हासिल करने की योजना बना रही है । जिसके पास वर्तमान मैं 43.1 % वोटिंग अधिकार है ।

टाटा और इवेको बोर्ड , एक्सोर के साथ मिलकर , संभावित लेनदेन का समर्थन कर रहा है । क्योकि एग्रेलि परिवार और टाटा समूह विशेषकर पूर्व अघ्यक्ष रतन टाटा के बीच लंबे समय से गठबंधन रहा है । टाटा समूह ने पिछले पांच वर्षो में अपनी आय लगभग दोगुनी और सुद्ध लाभ तथा बाजार पूंजीकरण तिगुना से भी ज्यादा बढ़ाया है । होल्डिंग कंपनी टाटा संस के चेयरमैन  एन चंद्रशेखरन ने हाल ही मैं यह बात कही थी । जब देशी समूह के वैश्विक स्तर पर कदम रखनेकी खबर आई थी । टाटा मोटर्स अपने प्रमुख शेयर्स धारक एग्रेलि परिवार से इवेको को 4.5 अरब डॉलर मैं खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है । इवेको यूरोपीय स्टील निर्माता कोरस के बाद टाटा समूह का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा . यह अधिग्रहण करके टाटा इवेको पर राज करेगा

                                                                                   टाटा मोटर्स ( टेल्को )

इवेको का अधिग्रहण सिर्फ टाटा मोटर्स के विकास के बारे मैं नहीं है । यह टाटा समूह द्वारा एक गंभीर वैश्विक औधेगिक खिलाडी के रूप मैं अपनी स्थिति को पुष्टि करने के बारे मैं है । जहाँ कई भारतीय समूह घरेलु स्तर पर अपना दबदबा बनाये रखने में संतुस्ट है वही टाटा का विश्व दृष्टिकोण अभी भी बाहरी है । यह टाटा मोटर्स का इवेको अधिग्रहण दूसरे सर्वश्रेष्ट अधिग्रहणों मैं से भी एक हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *