श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
आज 2 jul को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का मैच कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम खेला गया था ! इस मैदान पर श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेजाने वाला ये 11 वा वन डे मैच था ! टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहिले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन एक के बाद एक बैट्समैन आउट होते जा रहे थे ! शुरवाती ओवरों मैं बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए ! ओपनर बैट्समैन पथुम निसंका 8 गेंदे खेलकर बिना खता खोलेही वापस आ गए ! तंजीद हसन ने उनको चलता कर दिया ! उनकी जगह लेने आये के मेंडिस ने अछि शुरवात की लेकिन ओपनिंग को आये मदुषका भी कुछ खास कर नहीं पाए , और गेम की चौथी ही ओवर मैं तस्कीन अहमद ने उन्हें चलता कर दिया , मदुषका ने 13 गेंदों मैं 6 रन बनाये ! कामिन्दु मेंडिस भी 4 ही गेंदे खेलकर 0 रन पर आउट हो गए , अब ख्रिस पर कुशल मेंडिस का साथ देने आये थे श्रीलंकाई कैप्टन चरिथ असलंका !
श्रीलंकाई टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को विकेट कीपर कुशल मेंडिस और कॅप्टन चरिथ असलंका ने संभाला ! कुशल मेंडिस ने 43 गेंदों मैं 45 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 1 षट्कार लगाया ! अपनी कप्तानी पारी मैं चरिथ असलंका ने शतकीय पारी खेली , जिन्होंने 123 गेंदे खेलकर 106 रन की एक महत्त्वकांक्षी पारी खेली ! दूसरे बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया , जिनिथ लियानाज ने 40 गेंदों मैं 29 रन , एम रथानायके ने 31 गेंद खेलकर 22 रन बनाये ! पूरी टीम 244 रन ही बनाकर आउट हो गई !
दूसरी पारी मैं बांग्लादेश टीम ने कुछ खास नहीं किया और पूरी टीम 35.5 ओवर मैं ही 167 रन बनाकर ही आउट हो गई !