One Plus

One Plus13 Mobile

 

One Plus

इतिहास :-

One Plus 13 टेक्नोलॉजी ( शेंजेन) कंपनी लिमिटेड की स्थापना 16 दिसंबर 2013 को ओप्पो के पूर्व उपाध्यक्ष्य पिट लाउ और कार्ल पेई ने की थी । लाउ ने वन प्लस की स्थापना एक ऐसे स्मार्ट फ़ोन को डिज़ाइन करने के  इरादेसे की थी जो अपने श्रेणी के अन्य फ़ोन की तुलना मैं कम कीमत के साथ उच्च गुणवत्ता को संतुलित करेगा । उनका मानना था की , उपयोगकर्ता अन्य कंपनियोंद्वारा उत्पादित काम – गुणवत्ता वाले उपकरणो के लिए ” कभी समझोता नहीं करेंगे ”.” वन प्लस ” नाम इसी दर्शन से उत्पन्न हुआ है . और इसी को समाहित करता है ।

प्रदर्शन :-

One Plus 13 का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाईल प्लेटफॉर्म  वन प्लस AI मोबाइल के दिमाग के शक्ति प्रदान करनेवाला दिल है । तेज न्यूरल इंजन बेहत्तर CPU और GPU और मेमोरी बैंडविद्ये मैं ज़बरदस्त उछाल के साथ , आपका गेमिंग , मनोरंजन और डिजिटल जीवन , पहले से कहीं ज्यादा तेज और सहज है । बिलकुल नया AI इंजन तेज , अधिक स्थिर और स्मार्ट अनुभव प्रदान करता है । शुन्य विलंबता 120 HZ  हर्ट्ज़ गेमिंग के साथ अपने खेल को शक्ति देता है । नवीनतम हायपर रेंडरिंग डिस्प्ले तकनीक अल्ट्रा – स्मूथ ट्रिपल ए गेमिंग के लिए फ्रेम इन्टरपोलेशन के दौरान सभी विलंबता को हटा देती है । इनका 2nd  जेनरेशन क्रायो – वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम इनका अब तक का सबसे बड़ा VC  चेंबर प्रदान करता है । उद्योग के पहले दोहरे लेयर वाले सुपर ग्रेफाइट के साथ , गेम पर हावी होना इतना शानदार कभी नहीं रहा ।

स्नैपड्रैगन 8 एलीट

One Plus 13 की घोषणा 31 अक्टूबर 2024 को की गई थी । और यह मोबाईल फ़ोन 1 नवम्बर 2024 मैं उपलब्ध हुआ था । यह फ़ोन जी एस एम / एच एस पि ए / एल टी इ और 5 G नेटवर्क तकनिकी पर आधारित था . इसकी dimension  162.9 × 76.5 × 8.5 mm  या 8.9 mm   इतनी स्लिम है . और इसका वजन 210 या 213 ग्राम के आसपास है ।  इसमें एकसाथ 2 सिम बैठने की जगह है दोनोही सिम नैनो है । Opreting  System  Android 15.4 प्रमुख, Android अपग्रेड , Oxygen Os , Colour os 15.1 मैं आता है । इसमें क्वालकॉम  sm8750-AB स्नैपड्रगन 8 एलीट मैं आता है । जो की इसमें आतंरिक मेमोरी नहीं आती । यह 256 GB -12 GB ram , 512GB – 12GB ram , 512GB -16GB ram और 1TB-24GB ram मैं उपलब्ध है ।

1TB-24GB ram                                         

कैमेरा :- मुख्य कैमेरा ट्रिपल मैं आता है , 50 mp ( वाइल्ड ) ,  50mp ( टेली फोटो ) ,  50mp ( अल्ट्रा वाइड )

सेल्फी कैमरा 32 mp  ( HDR , pyanorama)

बैटरी :-   6000 mAh  मैं आता है ।

कलर :- काला ग्रहण , आर्कटिक भोर , मध्यरात्रि महासागर ,

प्राइस :-  62.999

 

One Plus13 Mobile

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *