विम्बलडन 2025
शुक्रवार को खेले गए विंबलडन सिमिफिनल मैच मैं जेनिक सिनर ने नोवाक जोकोविक को हरा दिया। अब विम्बलडन मैच का फाइनल रविवार को होने वाला है। इस फाइनल मैच मैं सिनर गत विजेता कार्लोस अल्काराज से ऑल इंग्लैंड क्लब मैं भिड़ेंगे।
सिनर ने जोकोविक का सपना तोड़ दिया।
विम्बलडन सिमिफिनल का मैच शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड क्लब मैं खेला गया था। इस मैच मैं नोवाक जोकोविक के प्रतिद्वंदी सिनर थे।
विम्बलडन प्रेमी को ऐसा लग रहा था, की ये साल भी नोवाक फाइनल मैं जा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, 24 वर्षीय सिनर ने इस सेमीफइनल मैच मैं नोवाक को सीधे सेटो मैं 6-3, 6-3, 6-4 के अंतर से मात दे दी। और नोवाक जोकोविच का विम्बलडन फाइनल खेलनेका सपना तोड़ दिया।
अब नहीं खेलेंगे फाइनल :-
इस हार के बदौलत लगातार विम्बलडन फाइनल मैच मैं पहुचनेका 2017 से चल रहा जोकोविच का सिलसिला यहाँ ख़त्म हो गया। 2017 के बाद पहलीबार वो विम्बलडन फाइनल नहीं खेलेंगे, अब यह मुकाबला कार्लोस अल्काराज और जेनिक सिनर के बिच होगा।