श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वन डे मैच
आज से शुरू होने वाले श्रीलंका और बांग्लादेश के बिच तीन वन डे मैचेस की श्रृंखला का आज का मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो होने जा रहा है ! इससे पहले खेले गए टेस्ट सीरीज मैं श्रीलंका ने बांग्लादेश को 1-0 से पछाड़ दिया था , अब बांग्लादेशी टीम श्रीलंका के खिलाफ वन डे आंतरराष्ट्रीय सीरीज मैं वापसी का प्रयास करेगी ! दोनों ही टीमो के बीच प्रतिद्वंदिता काफी आक्रामक और पुराणी है ! श्रीलंका टीम की कमान चरिथ असलंका और बांग्लादेश टीम की कमान मेहंदी हसन मिराज इन दोनों के हाथों मैं है !
अब तक श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैं 57 वन डे मैच खेलेगये है ! जिसमें श्रीलंका का पगडा भरी है ! इसमें श्रीलंका ने 43 वन डे मैचों मैं बांग्लादेश को मात दी है , वही अबतक सिर्फ 12 मैच मैं श्रीलंका टीम को हर का सामना करना पड़ा । वही 2 मैचो का नतीजा नहीं निकला था ! दूसरी और देखा जाये तो आज ये मुकब्बला कोलोंबो के मैदान मैं हो रहा है ! इस मैदान पर श्रीलंका – बांग्लादेश के बीच अब तक 10 वन डे मैच खेले गए और वो सभी श्रीलंका टीम ने जीते है !
आँखों देखा हाल :-
आज के इस मैच मैं श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है ! मैदान मैं उतरी श्रीलंका टीम ने कुछ लड़खड़ाती हुई शुरवात की है ! इसका नतीजा श्रीलंका टीम को भुगतना पड़ा , पथुम निसंका ने आपना विकेट बिना खता खोले ही खो दिया ! स्कोअर बोर्ड पर 11 ही रण बन चुके थे , तभी निशान मदुश्का अपने निजी स्कोर 6 रन पर आउट हो गए ! श्रीलंकई टीम पूरी लड़खड़ाती नजर आ रही थी , और एक झटका लगा कामिन्दु मेंडिस बिना खता खोलेही वापस आ गए ! अब श्रीलंका की टीम की मदार अपने कॅप्टन पर थी और उन्होंने विकेट किप्पर कुसल मेंडिस के साथ मिलकर मोर्चा सभाल लिया ! तभी ऐसा लग रहा था की लंकाई टीम एक विशाल स्कोअर खड़ा करेगी , लेकिन हुआ उल्टा और मेंडिसने भी असलंका का साथ छोड़ दिया , लेकिन दोनों ने मिलकर एक अछि साझेदारी बनाई थी ! दोनोने मिलकर अपने टीम के लिए 60 रन जोड़े !
क्रमश: